पूज्य सिंधी पंचायत महावीर नगर द्वारा चल रहे सेवाकार्य
पूज्य सिन्धी पंचायत महावीर नगर, रायपुर 17 वर्ष पुरानी रजिस्टर्ड पंचायत है जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक 13094 सन 2007 से है जिसका हर वर्ष ऑडिट होता है। संस्था के पास अपनी भूमि भी है जिसपर पंचायत भवन बनेगा
- चेट्रीचंड महोत्सव (चंड्र जो मेलो) का आयोजन - आप सभी को ज्ञात हो की पूरे भारत वर्ष मे सभसे बेहतरीन एवं लंबा (13 दिन) चेट्रीचंड महोत्सव (चंड्र जो मेलो) पूज्य सिंधी पंचायत महावीर नगर द्वारा मनाया जाता है ।
- प्रभात फेरी - पूरे भारत वर्ष मे शायद केवल हमारे द्वारा चेट्रीचंड महोत्सव (चंड जो मेलों) में 10 दिन तक प्रभात फेरी निकाली जाती है।
- अब चेट्रीचंड्र महोत्सव (चंड्र जो मेलो) मे एक हफ्ते तक स्थल कार्यक्रम होते है ! साई झुलेलाल जी की मूर्ति स्थापना की जाती है । भंडारे होते है ।
- रक्तदान शिविर + थेलेसिमिया जांच शिविर का आयोजन किया जाता है।
- निशुल्क जांच शिविर एवं निशुल्क दवा वितरण किया जाता है।
- गमी सेवा - शोकाकुल परिवार में जाकर उनकी सभी प्रकार की जरूरतों को पूरा करने में सहयोग किया जाता है ।
- पगड़ी सेवा - बढ़ते कदम के साथ मिलकर निशुल्क पगड़ी सेवा की जाती है।
- टिफिन सेवा - शोकाकुल पारिवार में सर के बाद 40 लोगो का भोजन पंचायत की तरफ से निशुल्क भेजा जाता है ! पूरे रायपुर मे सेवा देते हैं।
- शोकाकुल परिवार में स्वर्ग रथ, कोफीन फ्रीज़र, पगड़ी रस्म डिज़ाइन, फोटो फ्रेम, कुर्सी, दरी, गद्दे पंचायत की तरफ से निशुल्क उपलब्ध करवाना।
- व्हाट्सप्प सेवा पंचायत के सभी जरूरी कार्यों, शोक, पगड़ी की जानकारी सदस्यों को व्हाट्सप के जरिये निशुल्क भेजी जाती है।
- बच्चों को स्पोर्ट्स में आगे बढ़ाने हेतु समय समय पर क्रिकेट फूटबाल एवं अन्य निशुल्क कार्यक्रम आयोजित किए जाते है !
- पारिवारिक विवादों को हल करने हेतु एक टीम है जो पिछले 5 वर्षों में कई परिवारों के विवाद सुलझा चुकी है ।
- हमारी पंचायत की जिस भी कन्या का विवाह होता है उसे आशीर्वाद स्वरूप पंचायत की तरफ से एक हाई क्वालिटी का मिक्सी सेट भेंट किया जाता है।
- पेड़ पौधो की सेवा पंचायत द्वारा हर वर्ष गर्मी के दिनो मे 50 से ज्यादा पेड़ जाली के साथ लगाए जाते है।
भविष्य हेतु सेवाकार्य योजनाये
पंचायत भवन का निर्माण
निशुल्क कोचिंग क्लासेस एवं सिन्धी क्लासेस
पुरे महावीर नगर एवं अम्लिदिः में गलियों व कॉलोनी के रोड मैप लगवाना ताकि लोग भटके नहीं
धर्मार्थ चिकित्सालय की स्थापना